आवारा पशु बन रहे हादसों का कारण, लोग परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे के बाजारों में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।कस्बे के मुख्य चौराहों, गलियों, बाजारों में ये आवारा पशु घूमते रहते हैं। जिसके चलते बाजारों में खरीदारी करने आए ग्राहक व वाहन चालक काफी परेशान हैं। इसके अलावा दुकानदार भी आवारा पशुओं से काफी दुखी हैं।
गौरतलब है कि कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी पुराना बस स्टैंड क्षेत्र मेंआवारा पशुओं की संख्या इस कदर बढ़ी है कि जहां देखो गाय, बछड़े, सांड इत्यादि पशु इधर-उधर मुंह मारते नजर आते हैं। एक ओर जहां ये आवारा पशु आवागमन में परेशानी बने हैं। वहीं हादसों को न्यौता भी दे रहे हैं। दुपहिया वाहन चालक एवं बाजारों में विशेषकर बच्चे इन पशुओं का शिकार हो रहे हैं। बाजारों में आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर स्थानीय नगर पालिका द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि स्वयं सरकारी कार्यालयों के बाहर भी इन पशुओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। भीड़ वाले क्षेत्रों में पशुओं का झुंड सड़क हादसों का कारण बन रहा है। कस्बे के चौक, पुराना अस्पताल, बस स्टैंड रोड के अलावा पुरानी सब्जी मंडी मेंन बाजार विभिन्न कालोनियों की गलियों में ये पशु भारी संख्या में देखे जा सकते हैं। सब्जी मंडी में पड़ी रहती गंदगी के समीप इन पशुओं की संख्या बढ़ रही है। पुराने बस स्टैंड पर भी आवारा पशुओं का जमावड़ा यात्रियों, कर्मचारियों के लिए भारी परेशानी बना है। आवारा पशुओं के कारण पूर्व में भी कई सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। कस्बे के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल शर्मा ने बताया कि मेरे साथ भी इन आवारा पशुओं की दुर्घटना घट चुकी है । घटित घटना की शिकायत पूर्व में कर चुके हैं।
कमलेश जैन