तहसील परिसर में नहीं है पीने को पानी एवं सुलभ शौचालय की सुविधा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में पानी एवं मूलभूत सुलभ सुविधा प्रदान की जाती है। वहीं कस्बे स्थित तहसील कार्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिससे दूर दराज से आने वाले लोगों एवं महिलाओं को यहां ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनके लिए पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है ।और नहीं सुलभ शौचालय की कोई सुविधा है। परिसर स्थित शौचालय गंदा एवं पानी के अभाव में बंद पड़ा रहता है। तहसील में स्टांप सेलर नोटरी अर्जी नवीस आदि को खुले में बैठना पड़ रहा है। तेज धूप या बरसात में बैठना दुर्लभ हो जाता है। दूसरे पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है।
गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आवश्यक होता है पानी जिसका तहसील कार्यालय में अभाव है। तहसील परिसर में जो पानी की टंकी, फिल्टर यह सभी बंद पड़े हुए हैं। इससे बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा जो दूरदराज से लोग यहां पर किसी कार्य से आते हैं ।वह भी काफी परेशान होते हैं।पेशगार रमेश चौधरी ने बताया कि तहसील परिसर में पानी एवं शौचालय का अभाव है।अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
तहसील परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों लोगो से अधिक कार्य के लिए आते हैं। जिले में लक्ष्मणगढ़ तहसील से राजस्व भी अधिक प्राप्त हो रहा है। लेकिन तहसील परिसर में पानी की समस्या के साथ शौचालय का अभाव है। जिसके कारण पुरुषों के साथ महिलाओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
गोपाल ठाकुर ने बताया कि परिसर में शौचालय का अभाव है और इस समस्या से जहां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जूझना पड़ता है ।वहीं तहसील परिसर में कार्य करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । आसपास से पूरा खुला है। यहां पर कार्यरत बैठे कार्मिक लोगों को गर्मियों में धूप और बारिश के दिनों पानी से काफी परेशान होते हैं। गर्मियों में दोपहर के बाद काफी धूप आ जाती है और बारिश के दिनों में उनके सभी दस्तावेज पानी से भीग जाते हैं। रात्रि के समय में भी यहां अंधेरा बना रहता है। स्टांप विक्रेता अर्जी नवीस आदि ने बताया कि हमारी समस्याओं का निराकरण आज तक नहीं हुआ है।