शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमण मुक्त भूमि पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत किया जाएगा पौधारोपण
कोटपूतली- बहरोड़, 1 अगस्त । कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में भू-माफियाओं को विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर के मार्गदर्शन में राजस्व दल तथा वन विभाग द्वारा नारायणपुर उपखंड के ग्राम मुंडावरा मे खसरा नंबर 2212 रकबा 40.87 तथा खसरा नंबर 2210 रकबा 1.27 से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
उक्त अतिक्रमित भूमि पर चारों तरफ पक्की दीवार का निर्माण किया गया था जिसके अंदर एक कच्ची झोपड़ी तथा अन्य पक्की संरचनाओं बनी हुई थी जिनको प्रशासन तथा वन विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से जमींदोज किया गया तथा चारागाह भूमि को ग्राम पंचायत मुंडावरा के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई राजस्व अधिकारियों की मीटिंग में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को सभी शासकीय भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश प्रदान किए गए थे इसी क्रम में नारायणपुर उपखंड में लगभग 160 बीघा शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर भूमि पर लगभग 5 हजार पौधे रोपित कर राज्य सरकार की मनसा के अनुरूप क्षेत्र को हरा भरा करके आदर्श चारागाह विकसित कर हरियालो राजस्थान की मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गोचर भूमियों पर पौधारोपण किया जा रहा है, लोग स्वत: आगे आकर अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण करवाएं तथा राज्य व्यापी इस मुहिम को सफल बनाने का प्रयास करें। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस कार्यवाही पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश कुमार तथा वन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा