जिला कलेक्टर झुन्झनू व पुलिस अधीक्षक ने लोहार्गल मेला व्यवस्था का लिया जायजा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में आगामी लोहार्गल लखी मेल को लेकर झुंझुनू जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज आईपीएस द्वारा लोहार्गल मेले के दृष्टिगत, आमजन की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लोहार्गल पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मेले की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, और अन्य सुविधाओं के बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने मेले में की गई विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। मेले स्थल आदि पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मेला स्थल व उसके आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही।
डीएम व पुलिस अधीक्षक ने मेले में आने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मेले के दौरान पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस व प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चाहते हैं कि सभी लोग मेले का आनंद लें। कृपया नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।