नगर परिषद आयुक्त के घर एसीबी का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई कुछ दिनों पहले ही संभाला था पद
तखतगढ़ (बरकत खां )सांचौर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य के आवास पर शुक्रवार सुबह जालोर एसीबी की टीम ने छापा मारा। सूत्रों से मेरी जानकारी कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद एसीबी टीम ने की कार्रवाई। एसीबी कारवाई के दौरान घर के बाहर दिखा पुलिसकर्मीयो का जमावड़ा।
जानकारी के अनुसार सांचौर में नगर परिषद के आयुक्त पद पर योगेश आचार्य को हाल में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद विधायक जीवाराम चौधरी ने विधानसभा में फर्जी पट्टों का मामला उठाते हुए सासौर नगर परिषद को जोधपुर संभाग की भ्रष्ट नगर परिषद बताया गया था। उसके बाद अब एसीबी की टीम की कार्रवाई सामने आई है ।
एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त योगेश आचार्य पर बाडमेर में नगर परिषद के आयुक्त रहते हुए घोटाला करने का आरोप है। इसके अलावा बाडमेर नगर परिषद में रहते हुए सफाई कर्मी लगाने में फर्जीवाड़े का आरोप है। इसी मामले में योगेश सहित अन्य अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। उसके बाद बहाल करके सासौर लगाया गया था। यहा एसीबी टीम ने जालौर की कार्रवाई सामने आई है ।
- एसीबी ने योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर मारा छापा ।
- आय से अधिक से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी ।
- आयुक्त के आवास पर 25 लाख मिलने की सूचना ।
पांच वर्ष पहले तखतगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर रह चुके हैं