जिला दिव्यांगता पुनर्वास सेंटर के प्रस्तावों की आवेदन तिथि 10 अगस्त तक बढ़ाई गई
ई अनुदान पोर्टल पर इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएं कर सकती है आवेदन
कोटपूतली-बहरोड़, 2 अगस्त। समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भारत सरकार एवं निदेशालय विशेष योग्यजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला कोटपूतती-बहरोड में जिला दिव्यांगता पुनर्वास सेंटर( DDRC स्थापित करने हेतु सत्र 2024-25 से जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र के प्रस्ताव ऑनलाइन ई-अनुदान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे है। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला प्रबंधन टीम ने ऑनलाइन DDRC स्थापित करने हेतु नये प्रस्ताव लेने हेतु आगामी 07 दिवस दिनांक 10.08.2024 तक का समय दिया गया। अतः इच्छुक स्वयं सेवी संस्थाएं जिला दिव्यांगता पुनर्वास सेंटर(DDRC) हेतु ई-अनुदान पोर्टल पर आगामी दिनांक 10.08.2024 तक आवेदन कर सकते है। इस संबध में अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कोटपूतली-बहरोड से संपर्क कर सकते है।
- भारत कुमार शर्मा