उपखंड अधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ सफाई अभियान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही की वजह से कस्बे में मामूली बारिश में भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इसकी वजह नाले और नालियों के पानी निकासी मार्गों पर अतिक्रमण है। नाले और नालियों कीवजह से मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है। कस्बे के स्टेट हाईवे मालाखेड़ा रोड भी पानी से भरा हुआ नजर आता हैं। हालांकि बारिश के बीच बढ़ते जलभराव को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा पंप सैटो से पानी निकाल कर वैकल्पिक व्यवस्था की हुई है। पानी निकासी की समस्या गत 3 वर्षों से बनी हुई है। पानी निकासी की समस्या का कोई स्थाई निदान अभी तक नहीं हुआ है।
इसी बीच पिछले 10 दिनों से राज्य में सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल किए जाने से कस्बे में गंदगी के ढेर लग गए। चारों तरफ कस्बे में गंदगी का आलम बढ़ गया था। दुर्गंध से लोगों का निकलना भी दुर्लभ हो रहा था। इस समस्या से रूबरू हुए एसडीएम मोहकम सिंह सिनसिनवार के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज रविवार को जेसीबी की सहायता से कस्बे में लगे चारों ओर गंदगी के ढेरो एवं कचरे से भरे कचरा पात्रों को खाली किया गया।