साइबर ठगों की दबंगई पर पुलिस की मेहरबानी, पीड़ित परिवार को देना पड़ रहा है धरना
भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के मेवात में साइवर ठगों के खिलाफ चल रहे "ऑपरेशन एंटीवायरस" के बीच कतिपय पुलिसकर्मियों की साइवर ठगों के साथ मिलीभगत के सामने आ रहे पुख्ता मामलों से इस अभियान को लेके आमजन की उम्मीदों को ठेस लग रही है। ऐसे ही एक मामले को लेकर खोह थाना क्षेत्र के गदरवास निवासी जमील के परिवार ने भरतपुर में आईजी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिवार के लोगों का आरोप है साइबर ठगों ने उनका जीना मुश्किल किया हुआ है उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जाता। जब भी उनके परिवार के लोग गांव में निकलते हैं तो बे उनकी पिटाई कर देते हैं। साइबर ठगों की शिकायत खोह थाने में भी की गई लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे साइबर ठगों ने 10 जुलाई को उनके घर में आग तक लगा दी। मकान में आग लगने के बाद अब पीड़ित परिवार खेत पर रहने के लिए मजबूर है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय