द बोहराज ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शिव तांडव स्त्रोत मंत्र का किया पाठ, ड्राईवर सारथीयो का किया स्वागत

Aug 5, 2024 - 19:33
 0
द बोहराज ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शिव तांडव स्त्रोत मंत्र का किया पाठ,  ड्राईवर सारथीयो का किया स्वागत

 महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड  मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित सोमवार को सावन मास के तृतीय सोमवार को द बोहराज ग्लोबल स्कूल की सभी शाखाओ के सभी  बच्चो व अध्यापको द्वारा भोले बाबा को तांडव स्रोत सुनाया गया  विद्यालय निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि सावन मास के प्रथम दृतीया और आज तृतीय सोमवार को महुवा, मंडावर, मेहंदीपुर बालाजी, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में स्टाफ द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर भगवान शिव को तांडव स्त्रोत मंत्र का जाप किया गया विनय बोहरा ने बताया कि (रावण के द्वारा भी भोले बाबा को तांडव स्रोत सुनाया गया जिससे भोले बाबा ने प्रसन्न होके रावण को बलशाली बलवान होने का आशीर्वाद दिया) ! 
एक विधार्थी के रूप मे  इसके  महत्व को धैर्य, समर्पण, आध्यात्मिक संतुलन, कृतज्ञता को अपने जीवन में उतरने की प्रेरणा दी गई! इससे उन्हें अपने जीवन के उद्देश्यों की ओर एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ! विद्यालय के संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि भगवान शिव की पूजा करने से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है पूजा पाठ से संस्कार संस्कृति की  जागृति आती है, इसके साथ ही आज विद्यालय परिवार द्वारा स्कूल वाहन चालकों का स्वागत सत्कार कर उन्हें सारथी के नाम से संबोधित कर किया गया।

विद्यालय का मानना है कि स्कूल बस चालको की भूमिका भी वैसी ही है जैसे भगवान कृष्ण की अर्जुन के लिए थी। बस चालक बच्चों के जीवन की यात्रा के सारथी हैं, और इनकी जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित और खुशहाल यात्रा प्रदान करें। इनकी सजगता, सावधानी और जिम्मेदारी बच्चों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इस प्रकार विद्यार्थियों को सभी बस चालकों का आशीर्वाद कृष्ण सारथी के रूप मे प्राप्त हुआ। 

इसके साथ ही विद्यालय परिवार को  सोमवार को भगवान शिव पूजा पाठ से मिले भोले बाबा के इस आशीर्वाद से बच्चे अपनी पढाई द्वारा आपने लक्ष्य को शीघ् प्राप्त कर अपने माता- पिता  व विद्यालय का नाम रोशन करे। अपनी इन्ही शुभकामनाओं के साथ सावन मास मैं भगवान शिव की पूजा पाठके बारे में विस्तृत रूप से बताया 

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर  विनय बोहरा , सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी सभी शाखाओ के प्रिंसिपल ओपी राजेश पुनीत पांडेय  ,कॉर्डिनेटर श्वेता नेगी, विषय विभाग अध्यक्ष मोहन अवस्थी, , अवनीश गिरवर, और मनोज,जितेंद्र  बालवाटिका की सभी अध्यापिकाऐ पदमा, सोनल, रेखा,शिवानी मुस्कान महरूम अंजलि वर्षा ,भूपेन्द्र सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल, जानवी शर्मा पीटीआई सुरेंद्र ,भूपेन्द्र सभी विद्यालय परिवार के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................