सफाई कर्मचारियों की हड़ताल हुई समाप्त
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की पदों पर होने वाली भर्ती पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अब इस भर्ती की विज्ञप्ति नए सिरे से 2012 में हुए भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए जारी की जाएगी। वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाएगी। विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की भर्ती में परंपरागत सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्राथमिकता मिलेगी।
जिन अभ्यर्थियों का कोर्ट में केस विचाराधीन हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार की सहमति के बाद नगर पालिका क्षेत्र के वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों की पिछले 10 दिन से चली हड़ताल की समाप्ति के बाद कस्बे में मंगलवार को सफाई कर्मियों द्वारा पुराने बस स्टैंड मालाखेड़ा रोड तहसील के सामने पुलिस चौकी के पास मेंन बाजार गली एवं मोहल्ले में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरो एवं कचरा पात्रों में भरे कचरे के ढेरो का उठान किया गया। इससे लोगों को जगह-जगह कूड़े के ढेरो में आ रही बदबू एवं गंदगी से काफी राहत मिली। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि गत दिनों की बिगड़ी व्यवस्था के सूचारु रूप में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा।