रेफरल चिकित्सालय में हुई सीबीनाट मशीन की शुरुआत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा रोड स्थित चिकित्सालय में टीबी एवं उपचार हेतु रोगियों का शीघ्र पता लगाने हेतु सीबीनाट मशीन की शुरुआत हो गई है ।
नर्सिंग ऑफिसरआरिफ खान ने बताया कि कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (CBNAAT) एक तेज़ आणविक निदान परीक्षण है। इसका उपयोग NTEP में तपेदिक (TB) और रिफ़-प्रतिरोधी तपेदिक (RR-TB) के निदान के लिए किया जाता है। बिना संसाधित थूक के नमूनों से लगभग 2 घंटे में परिणाम प्राप्त किए जाते हैं, जिससे टीबी रोगियों का शीघ्र पता लगाने और उपचार में इस मशीन से मदद मिलती है।






