राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झडाया नगर में किया वृक्षारोपण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के गांव में झडाया नगर स्थित खातियों की ढाणी में स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी झड़ाया नगर में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष्य पर स्थानीय विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान दीप सिंह यादव ने बताया कि मदनलाल भावरिया,संत बक्श सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं वन्य प्रेमी मदनलाल भिवरिया ने कहा कि पूत बदल सकता है लेकिन पेड़ कभी नहीं l उपस्थित smc एसडीएमसी सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया । विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किया। विद्यार्थियों को पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए अपने-अपने घर पर भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया व सभी बच्चों को संरक्षण की भी जिम्मेदारी दी गई । पेड़ पौधे उपलब्ध करवाने व अन्य सहयोग करने पर सुरेश कुमार जांगिड़ उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस नीमकाथाना का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर रामचंद्र सिंह शेखावत, मंगेज गुर्जर, संतूराम जांगिड़, रामनिवास डांडिया, मुंगाराम डांडिया आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ से योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार, तरुण कुमार, रामगोपाल मीणा, अमित रोलाण सरिता कुमारी ,सुशीला देवी ,मंजू रानी, दुर्गा मीणा आदि ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।