वराडा विधालय मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत 51पौधे रोपे
सिरोही (रमेश सुथार)
राजकीय विद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत रोपे गये इक्यावन पौधे,सौपी जिम्मेदारी। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के तत्वाधान में चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत राउमावि वराडा परिसर में संस्थाप्रधान व पीईईओ भँवरलाल पुरोहित के सानिध्य में पौधरोपण कर वृक्षारोपण किया गया,विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि नोडल प्रभारी व स्काउट,ईको क्लब प्रभारी भँवरलाल मुंगिया की देखरेख में विद्यार्थियों,स्काउट गाइड के छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ ने विभिन्न तरह के करीब इक्यावन पौधे विद्यालय के चारों ओर परिसर में लगाए गए एवं इनकी जिम्मेदारी विद्यार्थियों,कार्मिको व स्काउटरो को दी गई इस अवसर पर संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित ने कहा कि आज के युग मे पर्यावरण संरक्षण व देखभाल हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये एवं जीवन मे कम से कम एक पौधे की सिंचाई परिवार के अंग की तरह करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपट सके और स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार कर सके इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवीं से बारहवीं तक बालको को एक एक पौधे की देखभाल सौपीं गई विद्यालय के कार्मिकों से सतत मोनिटरिंग हेतु आह्वाहन किया गया कार्यक्रम के दौरान उपप्राचार्य मोहनलाल सुथार,गोवाराम मेघवाल,मोहम्मद रफीक,रमेश कुमार,लक्ष्मण कुमार,व.अ.जोगेन्द्र कुमार,फिरदौस बेगम,उमेश कुमार,महेन्द्र सिंह,संजय शर्मा,पेकाराम,भरत कुमार,स्काउटर रविन्द्र सुथार,मनीष माली,भगवत सिंह,सुखदेव,जगदीश देवासी,कार्तिक माली,नीलेश सुथार,मनीषा माली,दीपिका पुरोहित,ममता माली,रंजन कुमारी,खुशबू कुमारी,किरण पूरी,व प्रियंका सन्त सहित सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति रही।