रिको ग्रोथ सेंटर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत किया पौधारोपण
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान - हरियालो राजस्थान - एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत स्वरूपगंज स्थित रीको ग्रोथ सेंटर में नीम वाले बालाजी पार्क में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियाली तीज के दिन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन भीलवाड़ा एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की प्रेरणा से आरसीएम उद्योग समूह एवं रीको ग्रोथ सेंटर उद्योग संस्थान के सौजन्य से 7000 पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
पहले दिन लगभग 32 किस्म के 2000 पौधे लगाये जा चुके हैं।- पौधारोपण की शुरुआत आरसीएम उद्योग समूह के अध्यक्ष तिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाश चंद छाबड़ा, रीको ग्रोथ सेंटर उद्योग संस्थान के सचिव राम प्रकाश काबरा, बंटी सरदार, मांडल विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत, राजेंद्र सिंह भाटी, महेश नवहाल, सत्यम शर्मा, बाल कृष्ण नवहाल आदि ने पौधे लगाकर की।
पौधा रोपण कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्वेता दाधीच, कृतिका सोमावत, अजय मीणा आदि ने भी विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश प्रदर्शित किया। पौधारोपण में नीम, सीरस, चंपा, सीताफल, करंज, कचनार, बांस, बरगद, बिल्व पत्र, शीशम, जंगल जलेबी, अशोक, केसिया श्यामा, सेमल, गुलमोहर, हार श्रृंगार, आंवाला, अर्जुन, मीठा नीम, करूंदा, गुड़हल, गुंदा, पीपल, अमरुद, बहेड़ा, नींबू, जामुन, बोगन बेलिया, अनार, पेल्टा फार्म, गुलाब, कंडेर आदि किस्म के पौधे लगाए गए।
आरसीएम उद्योग समूह द्वारा नीम वाले बालाजी पार्क में सन 2005 में लगाए गए नीम के लगभग 500 पौधे पूर्ण विकसित होकर पूरे परिसर में छाया एवं हरियाली फैला रहे हैं। जिनसे पूरे क्षेत्र में ऑक्सीजन प्रवाहित होती है तथा कई पक्षियों एवं जीवों को भोजन एवं आवास उपलब्ध हो रहा है। आरसीएम द्वारा 2019 से प्रतिवर्ष सघन वन विकसित किया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 16000 पौधे लगाए जा चुके हैं स्वरूपगंज फाटक से रेलवे लाइन के समीप लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण की दो पट्टियां विकसित की गई हैं। जो पर्यावरण प्रदूषण रोकने एवं पर्यावरण संतुलन में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है।