उप डाकघर की मरम्मत में हो रहा है निम्न स्तरीय निर्माण सामग्री का उपयोग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे में स्थित उप डाकघर में ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य को निम्न स्तरीय घटिया सामग्री का प्रयोग कर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा उप डाकघर का मरम्मत कार्य निर्माण का 15 लाख का ठेका लिया हुआ है। जिस जगह की मरम्मत की जा रही है। इस भवन के ऊपर उप डाकपाल का आवास बना हुआ है जिससे पानी टपक रहा है। और बाउंड्री वॉल के मरम्मत कार्य में तीन नंबर की ईट हल्के सीमेंट एवं बजरी से लगाई जा रही है। मौके पर पहुंचने पर ठेकेदार के मुंशी ने कहा कि साहब ऊपर तक कमीशन देते हैं आप कहीं भी शिकायत कर लो कुछ नहीं होने वाला है। लेंटर की छत का टपकना एवं बाउंड्री वालों में हल्की सामग्री के प्रयोग से कभी भी कोई जनहानि हो सकती है।
मानक के अनुरुप , सीमेंट भी नहीं दिया जा रहा है। भवन के मरम्मत निर्माण स्थल पर एक अदद निर्माण संबंधी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिससे आम लोग भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी रख सके। जबकि, सरकारी नियमानुसार निर्माण स्थल पर प्राक्कलन व अन्य जानकारियों से संबंधित सूचनापंट्ट लगाना पूरी तरह अनिवार्य किया गया है। निर्माण कार्य में लगायी जा रही घटिया ईट से इसके दीर्घायु होने की संभावना क्षीण नजर आ रही है। विभागीयअभियंता की गैर मौजूदगी के बाद भी महत्वपूर्ण मरम्मत निर्माण मनमाने ढंग से किया जा रहा है। उपखंड मुख्यालय पर मरम्मत निर्माण कार्य हो रहा है। यहां की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सकता है। निर्माण कार्य शुरू होने से आज तक भी कोई अधिकारी गुणवत्ता की जांच करने नहीं आए हैं । इससे ठेकेदार के कर्मचारियों की बात की पुष्टि होती है।