हनुमान जी का हुआ जागरण एवं समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
कस्बे की जय श्री राम सेवा समिति द्वारा बीती रात्रि को श्री हनुमान जी महाराज का चतुर्थ जागरण पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल पर आयोजित किया गया।
जागरण में राहुल बृजवासी भरतपुर अंशुल सिंगर जयपुर संजय शर्मा अलवर द्वारा हनुमान जी के भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।पुराने बस स्टैंड स्थित समापन के दौरान आज गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कस्बे के हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित फल फ्रूट सब्जी विक्रेता एवं हलवाई संघ के सभी दुकानदार मौजूद रहे।