गुढ़ागौड़जी के मरुस्थली टीले बांडियानाला पर तीर कमान के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले आदिवासियो ने अंग्रेजो और मुगलों को तीर कमान से दौड़ाय- सुरेश मीणा किशोरपुरा

Aug 9, 2024 - 18:33
 0
गुढ़ागौड़जी के मरुस्थली टीले बांडियानाला पर तीर कमान के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

संकट का असली साथी आदिवासी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) गुढ़ागौड़जी के समीपवर्ती बांडियानाला मीणा एजेंसी पर शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा ने कहा कि आदिवासी दिवस आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक आर्थिक न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन सयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने आदिवासियों के भले के लिए एक कार्य दल गठित किया था जिसकी बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई थी। उसी के बाद UNO ने अपने सभी सदस्य देशों को प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की थी किशोरपुरा ने कहा कि देश में आजादी अमृत महोत्सव दिवस मनाया जा रहा है। देश की आजादी मे आदिवासियों की कुर्बानी किसी से छिपी हुई नही है आज भी देश में आदिवासियों की स्थिति ठीक नहीं है आदिवासी समाज उपेक्षा बेरोजगारी एवं बंधुवा मजदूरी जैसी समस्या से ग्रसित है।।
 विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगो ने  तीर कमान लेकर  गगन भेदी नारो के साथ रेगिस्तानी नदी नाले  पर आदिवासी प्राचीन सभ्यता का परिचय देते हुए समरसता का संदेश दिया इस अवसर पर लीलाराम, भविष्य किशोरपुरा, मुकेश कुमावत, गोविंद सैन, जीना सैनी, विकाश गुर्जर, पंकज, युवराज, नरेश, पूर्णमल, दलीप, विक्रम भरत सैन सहित कई लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................