दौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन दौसा के तत्वाधान में त्रिवार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार महुवा में
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरतपुर रोड महुआ में आज रविवार को दौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन दौसा द्वारा त्रिवार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी अनुसारदौसा जिला अग्रवाल सम्मेलन, दौसा द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2024 , रविवार को श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुवा के प्रांगण में अग्रवाल सम्मेलन संस्थान महुवा के सानिध्य में त्रिवार्षिक जिला अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।इस अधिवेशन में जिला अग्रवाल सम्मेलन के त्रिवार्षिक चुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे।
ताराचंद गोयल महामंत्री महुवा एवं कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख महेंद्र तेगरवाल ने बताया कि अग्रवाल महाकुंभ में करीबन 4000 अग्रवाल बंधु माता बहने एवं युवा साथियों इकट्ठे होंगे जिसकी तैयारी हेतु सभी कार्यक्रम समितियां अपने कार्य में जुटी हुई है एवं अग्रवाल सम्मेलन संस्थान महवा द्वारा आप सभी से निवेदन है कि आज रविवार22 दिसंबर 2024 को अपने प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रखेंगे।, एवं कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर दौसा जिला से आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार करेंगे ।सम्मेलन में सपरिवार अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें महुआ अग्रवाल समाजसहित सभी इकाइयों के बन्धु सपरिवार आमंत्रित रहेंगे ।