टपूकड़ा महाविद्यालय छात्राओं ने लिया नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सोमवार को विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र की थीम पर महाविद्यालय छात्राओं को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार के द्वारा नशे से दूर रहने एवं अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्राओं को नशे से समाज एवं देश पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों का वर्णन करते हुए अपने आपको नशे से दूर रखने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ उमा शर्मा ने विशेषकर नव प्रवेशित छात्राओं को प्रत्येक परिस्थिति में नशे से दूर रहते हुए भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान में अपनी भागीदारी देने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र चौधरी, नगेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, डॉ अजीत कुमार सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।