सात दिवसीय शिविर में आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओं से दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Dec 24, 2023 - 20:46
 0
सात दिवसीय शिविर में आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओं से दिया सामाजिक समरसता का संदेश

भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)

भिवाड़ी के समीप राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत स्वयं सेविकाओं ने विकसित भारत के संकल्प के साथ की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चौपड़ा ने बताया कि स्वयं सेविकाओं में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाने व एकता व अखंडता का पाठ सिखाने हेतु शिविर के प्रथम सत्र में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर, मैराथन दौड़, खो खो, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिनमें अंतिम रूप से कोमल, दिव्या, शिवानी मुस्कान, प्रवीण कौर, सुनीता विजेता रही। शिविर के दूसरे सत्र में दिल्ली से पधारे खुशभद्र सिंह नरूका वरिष्ठ अध्यापक ने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न क्षेत्रो में अपना करियर बनाने हेतु करियर काउंसिल के रूप में उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की प्रक्रिया एवं यूपीएससी, एसएससी, डीएसएसएसबी से विज्ञापित होने वाली विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए निरंतर अनुशासित होकर लगन व समर्पण के भाव से कठोर मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................