सरपंचों की बैठक में सरपंच संघ के चुनाव का निर्णय

Aug 14, 2020 - 04:08
 0
सरपंचों की बैठक में सरपंच संघ के चुनाव का निर्णय

बयाना भरतपुर

बयाना 13 अगस्त। बयाना में सरपंच संघ के चुनाव को लेकर सरपंचों के दो पक्ष बन जाने से अब विवाद हो गया है। दो दिन पूर्व यहां विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत कपूरा मलूका के सरपंच हरिकिशनसिंह बूचा को अध्यक्ष पद पर व महरावर के सरपंच सुरेश सिंह को सचिव पद पर  निर्वाचित घोषित किया गया। इधर गुरूवार को यहां सरपंचों के दूसरे गुट की हुई बैठक में इस चुनाव को अवैध बताते हुए नकार दिया गया और अब सरपंच संघ का चुनाव आगामी 14 सितम्बर को करने का निर्णय लिया गया। गुरूवार को सरपंच शीशराम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्राम पंचायत जसपुरा मौरोली के सरंपच प्रतिनिधी मेजरसिंह की गिरफतारी को लेकर निंदा करते हुए पुलिस पर इकतरफा व राजनैतिक दबाब के चलते यह कार्रवाही किए जाने के आरोप लगाए गए व इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कई सरपंचों सहित महिला सरपंचों के परिजनों व प्रतिनिधीयों ने भी भाग लिया। दीवान शेरगढ के अनुसार इस बैठक में 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow