बड़ागांव में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ बड़ा आयोजन :पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी को किया सम्मानित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
झुंझुनू जिले के बड़ागांव देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस कस्बा बड़ा गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कस्बे के बायपास बस स्टैंड से मोटरसाइकिलों की तिरंगा रैली को पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास सिंह सहित अनेक लोगों ने रवाना किया.l तिरंगा रैली कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची. कस्बे की तमाम निजी व राजकीय शिक्षण संस्थाओं के हजारों छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे l
सभी संस्थाओं के प्रधानों व उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले सहभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.l भामाशाहों व सामाजिक कार्य कर्ताओं को भी सम्मानित किया गया l. पर्यावरण प्रेमी मास्टर ग्यारसी लाल जिनोलिया व आयोजन को सफल बनाने में दिन रात एक करने वाले शुभम चौहान राम कटारिया प्रवीण जांगिड़ व उद्घोषक को भी सम्मानित किया l. मुख्य अतिथि पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जयराम सिंह थे l. स्टेडियम में लाइट लगाने हेतु पंचायत समिति सदस्य दीपेंद्र सिंह ने ₹1लाख देने की घोषणा की l इसी के साथ-साथ अनेक भामाशाहों ने दिल खोलकर सहयोग राशि भेंट की. इस अवसर पर सामाजिक समरसता व उपभोक्ता जागृति हेतु पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी को भी सम्मानित किया गया l