आजादी पर्व पर विद्यार्थियों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम चिराना में सभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय से शुभारंभ कि गई। तिरंगा यात्रा गायत्री मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर,गणगोरी कुंआ,लाल गट्टा, मुख्य बाजार,बस स्टेण्ड तक निकाली गई। विद्यार्थियों ने जय हिन्द,वंदे मातरम् व भारत माता के जयकारे लगाए। इस यात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी राजकीय विधालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहित समस्त राजकीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियो ने विशेष आकर्षण का केंद्र 450 फ़ीट तिरंगे के साथ यात्रा निकाली। राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान प्राचार्य शम्भु दयाल शर्मा, प्राधानाचार्या सुरभि गुप्ता, प्रधानाध्यापक हैमराज शर्मा, समाजसेवी बाबुलाल सैनी,श्रीराम जांगिड़,गोवर्धन सिंह शेखावत,संतोष शर्मा,सुरेन्द्र जांगिड़, मोतीलाल सैनी,सुवालाल कांटीवाल,दामोदर स्वामी,अरविंद कुमार,भारत कुमावत,विनोद पारीक अंकित पारीक,बाबुलाल सैनी आदि सहित समस्त विद्यार्थियों सहित विधालय परिवार एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।