शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन विद्यालयों में कैंची, चाकू लेकर जाने पर लगी रोक
हाल ही में हुई उदयपुर के विद्यालय में हिंसक घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में विद्यार्थियों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। विद्यालय में विद्यार्थी धारदार हथियार चाकू कैंची नुकुली चीज के साथ ही हिंसक किसी तरह की वस्तु लेकर नहीं जा सकेंगे। इसको लेकर अध्यापकों द्वारा भी लगातार विद्यार्थियों को गाइड करने के साथ विद्यालय बैग की चेकिंग भी की जाएगी ।अगर इसके बाद भी किसी विद्यार्थी द्वारा लापरवाही की जाती है तो विद्यालय उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना लगाई जाएगी ।अध्यापकों द्वारा विद्यार्थी की चेकिंग की जाएगी उनके स्कूल बैग भी चेक किए जाएंगे ऐसे में अगर विद्यार्थी के पास किसी भी तरह का हथियार नुकुली चीज या फिर नुकसान करने वाला सामान मिलता है तो छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई विद्यालय प्रशासन करेगा ।इसके साथ ही विद्यालय मे अध्यापकों द्वारा बच्चों की प्रार्थना सभा में भी विद्यार्थियों को लगातार यह गाइडलाइन बताएंगे ताकि प्रदेश भर के स्कूलों में किसी तरह की हिंसक घटनाक्रम नहीं हो सके।
- कमलेश जैन