महिला डॉक्टर से रेप मामले मे विरोध : बयाना सीएचसी के सभागार में नर्सेज एसोसिएशन ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
बयाना......कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर से रेप करने के बाद मर्डर मामले के विरोध में रविवार को बयाना सीएचसी के सभागार में नर्सेज एसोसिएशन द्वारा पीड़िता की स्मृति में कैंडल जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन की जिंदगी बचाने के लिए समर्पित हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में स्वयं मेडिकल कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। यह बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने केंद्र सरकार से दोनों मामलों के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एसोसिएशन ने राज्य और केंद्र सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की, ताकि मेडिकल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके और अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी भय के कर सके। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश शर्मा, विष्णु उपाध्याय, सुरेंद्र पटेल, अशोक शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, कीर्ति कुमारी, अरुणा बागड़ी, हमेशा मीना, पिंकी कुमारी, राजवती गुर्जर और अंजू सहित कई अन्य मेडिकल कर्मी मौजूद रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय