विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य हुआ आगाज

Dec 16, 2023 - 19:17
Dec 16, 2023 - 19:23
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य हुआ आगाज

विधायक नोक्षम चौधरी, जवाहर सिंह बेडम और जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को किया रवाना 

भरतपुर/डीग, 16 दिसम्बर -  भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ष्विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला मुख्यालय पर वर्चुअली सिंहपोल गेट, डीग जलमहल से प्रारंभ हो गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। जिले में माननीय विधायक नगर जवाहर सिंह जी,माननीय विधायक महोदया कामाँ नोक्षम चौधरी और जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। मोबाइल वैन के ग्राम पंचायत आगमन होने पर स्वागत कार्यक्रम, माननीय प्रधानमंत्री महोदय को रिकॉर्ड किया गया संदेश का प्रसारण, विकसित भारत का संकल्प वीडियो का प्रसारण, प्रारंभिक फिल्मों का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार के द्वारा एक बहु-उद्देशीय कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जो जनमानस के लिए एक सामाजिक सुरक्षा के रूप में डिज़ाइन की गई हैं का लाभ हर जरूरतमंद परिवार विशेषकर वंचित वर्ग तक उनके गाँव व घरों में जाकर पहुंचाया जाएगाद्य इसके साथ-साथ सभी स्तरों पर जिले से लेकर ग्राम पंचायत तक आमजन की प्रतिक्रिया भी जानना है कि इन योजनाओं से जुड़कर उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए, जो बाकी लोगों के लिए प्रेरणा बन जाए।

 इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति डीग शिखा कोंरेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र परमार, उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल, जिला स्तरीय अधिकारीगण, विकास अधिकारी डीग आरती गुप्ता सहित अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow