5121 कुण्डिय रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ , शिवपुराण कथा प्रारम्भ - सन्त दर्शन को उमड रहे श्रद्वालु

वैर भरतपुर....जयपुर नेशनल हाइवे 21 के गांव उलूपुरा-कमालपुरा के पास 4 मई से कलश यात्रा के साथ शुरू हुई रामकथा का समापन हो गया,अब 13 से 21 मई तक शिवपुराण कथा और 14 से 24 मई तक 5121 कुण्डिय रूद्र महायज्ञ एवं रासलीला का शुभारम्भ होगा। जबकि 22 से 24 मई तक सन्त प्रवचन तथा 25 मई को महाप्रसादी का आयोजन होगा। रामकथा सुनने एवं सन्त समाज के दर्शन को प्रतिदिन 40 से 50 हजार श्रद्वालु उमड रहे है।
ये कार्यक्रम शिवा आश्रम श्रीपंच जूना अखाडा नंगला जग्गे औलेण्डा आगरा के राष्ट्रीय सन्त एवं यज्ञ सम्राट दिगम्बर परमहन्स शोभानन्द भारती के सानिध्यं में हो रहा है। कार्यक्रम में रामकथा वाचक चित्रकूट धाम के कामदगिरी पीठाधीश्वर जगगुरू रामानन्दचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य रहे और अब शिवपुराण कथा वाचक जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य महाराज होंगे। जो 13 मई से 24 मई तक दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक शिवपुराण सुनाऐंगे। सन्त समाज ने बताया कि 14 से 24 मई तक प्रतिदिन सुबह 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक 5121 रूद्र महायज्ञ होगा और 14 से 24 मई तक प्रतिदिन रात्रि को 8ः00 बजे से 11ः00 बजे रासलीला होगी। जबकि 22 से 24 मई तक सन्त प्रचवन तथा 25 मई को महाप्रसादी होगी। मौनी बाबा सहित देश के विभिन्न अखाडा और धार्मिक स्थलों से आए सन्त समाज का पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज,बृजेश मीणा सलेमपुर खुर्द,मुन्ना गर्ग भुसावर वाले आदि ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भरतपुर,दौसा,अलवर,करौली,जयपुर,सवाईमाधोपुर,आगरा,मथुरा आदि जिले के सन्त एव श्रद्वालु शामिल हो रहे है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






