श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूंछरी आएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
डीग ,राजस्थान (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूंछरी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मध्येनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारी पूंछरी पहुंचे।जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगे डिप्टी एसपी प्रभु दयाल मीणा के साथ राजस्थान सीमा में पूंछरी परिक्रमा और हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।