लंबे समय से बनी पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणो ने थानागाजी उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
थानागाजी उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अमिलाल यादव को थानागाजी विधायक कांति मीणा थानागाजी नगर पालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी उपाध्यक्ष सावित्री राजेश कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ थानागाजी कस्बे में नगर पालिका क्षेत्र जो है उसमें लंबे समय से पेयजल किल्लत हो रही है समय पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा। जिसके कारण आज ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन दे कर जनप्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी से आग्रह किया की थानागाजी कस्बे में लंबे समय से बिजली की व्यवस्था हो रही है। समय पर बिजली नहीं आती है। जिसके कारण पर जो सप्लाई भी नहीं हो रही हैं। नगर पालिका क्षेत्र के अंदर हजारों नल के कनेक्शन ऐसे हैं जो अवैध रूप से चल रहे हैं रसूखदार लोगों के घर मैं नल के कनेक्शन अवैध लगे हैं। अवेलेबल कलेक्शन धड़क मोटरसाइकिल गाड़ियां धोने की सर्विस सेंटर पर उसे पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं। श्मशान घाट मार्ग अलवर मार्ग नारायनपुर मार्ग जयपुर मार्ग प्रतापगढ़ मार्ग पर अवैध कनेक्शन की भरमार है। सती नगर पालिका क्षेत्र के अंदर जो अवैध रूप से गोचर और सिवाय चक जमीनों के ऊपर अवैध रूप से कब्जे करके उनमें भूखंड बनाकर के अपना रुतबा दिखा रहे हैं। अलवर मार्ग प्रतापगढ़ मार्ग प्रतापगढ़ तिराहे पर अवैध रूप से जो सब्जी थड़ी वाले अतिक्रमण कर रखे हैं उनको हटाने के लिए प्रस्ताव लिया गया। इस मौके पर आने को जनपद नीति अधिकारी मौजूद रहे।
- गोपेश शर्मा