भजनों पर झूमी महिलाएं, कृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में महिलाओं ने किया भजन कीर्तन, बच्चो ने धरा बाल कृष्ण का रुप
सकट कस्बा सहित आसपास के गांवो में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सकट गांव के श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में सखी मंडल की महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों ने बाल कृष्ण भगवान का रुप धारण किया गया। मंदिर के महंत देवा दास महाराज ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्माष्टमी का उपवास रखकर बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण व राधाजी की पूजा अर्चना कर मत्था टेक मनौती मांगी। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बांके बिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर शाम तक जारी रहा। यहां महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ मजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच भगवान श्री कृष्ण राधा जी शिव पार्वती हनुमान जी, वह माता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां दी गई। और भगवान के जयकारे लगाए। वहीं कई महिला श्रद्धालु भजनों की स्वर लहरियो पर झूम उठी। इस मौके पर मंदिर में विराजित भगवान राधा कृष्ण जी हनुमान जी, गणेश जी, शिव जी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट