बूडली में 9 सितंबर से भरेगा श्री जाहरवीर गोगाजी बल्देव छट्ट मेला

सीकरी (जयराम सैनी) 28 अगस्त को मेला कमेटी संस्था की बैठक हुई । बैठक अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष लगने वाले श्री गोगा जाहरवीर छठ मिले के आयोजन पर विचार किया गया। मेले का आयोजन 9 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक लगाया किया जाएगा मेले में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम रहेंगे। मेले में रागिनी गायन और श्री जाहरवीर गोगा जी का जागरण का कार्यक्रम रहेगा तथा मेले में आसपास के सभी गांव को आमंत्रित किया गया है जिसमें मेले का आनंद लिया जाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मानसिंह सैनी,अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, मोहन सिंह सैनी, रामखिलाड़ी, ठेका सिंह,मदनलाल आदि मौजूद रहे।






