राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर ट्रैक्टर-ट्रोली को छुडाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
गढीबाजना थाना पुलिस ने अवैध खनन की कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम के साथ राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर ट्रैक्टर-ट्रोली को छुडाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ट्रैक्टर-ट्रोली सहित गिरफतार किया है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि 22 जुलाई 2024 को भगवानसिंह पुत्र कलुआराम निवासी बंध बारेठा थाना रुदावल हाल सहायक वनपाल नाका कोट ने कोट की खिरकारी के पास अवैध खनन कर रहे मनीष बैराह 7-8 के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गिलौच कर राजकार्य में बाधा पहुंचाकर वृक्षारोपण की सरकारी दीवार को तोड कर ट्रैक्टर-ट्रोलियों को लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामलें में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे नामजद आरोपी मनीष पुत्र जगन जाति जाटव उम्र 39 साल निवासी दर्रबराहना थाना गढीबाजना को कल दिनांक 28.4.2024 को सिद्ध बाबा मन्दिर के सामने जंगल से गिरफतार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में हीरालाल उ०नि० थानाधिकारी, शिवसिंह कानि0 473, छत्रपाल सिंह कानि० 1748 व धर्मवीर सिंह कानि0 2502 शामिल रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय