MSBU के कुलपति प्रोफेसर रमेश चन्द्रा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से की मुलाकात
राजस्थान में भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के विकास के मुद्दे को लेकर गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चन्द्रा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति ने केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पासवान को विश्वविद्यालय आने का न्यौता देते उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में विश्व स्तरीय खाद्य पदार्थ जाँच प्रयोगशाला की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये की सहायतार्थ प्रस्ताव पत्र सौंपा। कुलपति प्रो. चन्द्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में फूड एण्ड टैक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 2023 के उपरान्ह से विश्वविद्यालय निरंतर इस प्रयोगशाला की स्थापना का प्रयास कर रहा है। इससे गृह विज्ञान विभाग, फूड एण्ड टैक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अध्ययन की दिशा प्राप्त होगी। कुलपति के अनुसार इस प्रयोगशाला की स्थापना से भरतपुर सम्भाग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पूरे देश में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकेगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय