शहर के चारों ओर पीले पंजे का मचेगा शोर
भरतपुर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं रास्तों के चौड़ीकरण हेतु नगर विकास न्यास एवं नगर निगम स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करेगा। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशन में प्रारम्भ होने वाले इस अभियान के बारे में नगर विकास न्यास के सचिव ऋषभ मंडल ने बताया कि चिन्हित प्रमुख सड़कों के मार्ग क्षेत्राधिकार से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को आमजन स्वयं के स्तर पर हटाने की कार्यवाही करें अन्यथा प्रशासन द्वारा अपने स्तर से हटा दिया जाएगा ।जिसका हर्जा खर्चा अतिक्रमी से बसूल किया जाएगा।स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण सरकूलर रोड, मानसिंह सर्किल से पक्का बाग तक वाया यूआईटी सर्किल से सारस चौराहा,एमएसजे कालेज से घासीराम तिराहा मडरपुर रोड तक काली बगीची से शीशम तिराहा, हीरादास सर्किल से सरसों अनुसंधान केन्द्र तक, कुम्हेर गेट चौराहा से ट्रान्सपोर्ट नगर तक, आरबीएम से रीको फाटक तक,सारस चौराहा से बिजली घर तक,भीमा रिसोर्ट से मथुरा बाईं पास वाया गोरखधाम कालोनी तक,सूरजपोल चौराहा से मडरपुर रोड तक काली बगीची से बीना महल (एनएच 21) तक हीरादास बस स्टैंड से वाया अग्रसेन स्कूल से मथुरा बाईं पास तक के स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय