राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश हेतु संस्थान में करें सम्पर्क

Sep 3, 2024 - 19:18
 0
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय   रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश हेतु संस्थान में करें सम्पर्क
प्रतिकात्मक छवि

भरतपुर, 03 सितम्बर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा में इंजीनियंरिंग ब्रांच प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष इंजी (पार्श्व सीधे प्रवेश) एवं नॉन इंजीनियरिंग शाखाओं के केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर प्रवेश हेतु संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग के लिये 10वीं पास आवेदक 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं एवं द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग ब्रांच में सीधे प्रवेश के लिए 2 से 6 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए योग्यता 12वीं पास (पीसीएम)/आईटीआई पास निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्य दिवसों पर दोपहर 12 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे उसी दिवस प्राप्त आवेदनों की दोपहर 1 बजे मेरिट लिस्ट तैयार कर मेरिटानुसार व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा प्रवेश दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिये व्यक्तिगत काउंसलिंग हेतु प्रार्थी को सभी आवश्यक मूल दस्तावेज जिनमें 10वीं, 12वीं की उत्तीर्ण की मूल अंक तालिका, राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र इत्यादी मय शुल्क की प्रथम किश्त लेकर संस्थान में उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि शुल्क एवं वांछित मूल दस्तावेज के अभाव में सीट आवंटन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा। 

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................