आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के साथ अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करवाया जाएगा

Sep 7, 2024 - 16:49
 0
आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाड़मेर, 07 सितंबर 2024

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी ने शनिवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। नवपदस्थापित जिला कलक्टर आयुक्त ईजीएस के पद से स्थानांतरित होकर आई है पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के साथ अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे बाड़मेर जिले में बिजली,पानी एवं सड़कों संबंधित समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करवाने के साथ ड्रेनेज सिस्टम को सुव्यस्थित करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बारिश के मौसम के दौरान कच्ची बस्तियों एवं अन्य इलाकों में पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके उन्होंने बताया कि बारिश से खराब हो चुकी सड़कों की अभियान के तौर पर मरम्मत करवाई जाएगी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से पुख्ता इंतजाम करवाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बाड़मेर जिले में पर्यटन विकास, महिला सुरक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सरहदी बाड़मेर जिले के जिला कलक्टर का पदभार सौंपा है इससे पहले जिला कलक्टर के बतौर जैसलमेर में सेवाएं दे चुकी है उसका अनुभव बाड़मेर जिले के विकास में मददगार साबित होगा जिला कलक्टर ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करवाते हुए उसको राहत पहुंचाई जाए इससे पहले नवनियुक्त जिला कलक्टर टीना डाबी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर टीना डाबी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बाड़मेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों, विकास योजनाओं की क्रियान्वति एवं स्थानीय मुद्दे तथा जन समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी जिला कलक्टर जैसलमेर, वित कर विभाग में संयुक्त शासन सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीगंगानगर, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा समेत विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी है

  • बरकत खान

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................