पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रा ने जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम संकल्प को जन्मदिन पर दिया वास्तविक रूप
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में अध्ययनरत कक्षा 11 की छात्रा देवी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिलवाये संकल्प 'एक पेड़ मां के नाम' को पूरा करने के लिए जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है,मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण करती है,हर मां अपने बच्चों पर हर स्नेह लुटाती है जन्मदात्री मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता।प्रधानमंत्री का सोचना है कि अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं लेकिन और कुछ कर सकते हैं।इसी सोच में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है इस अभियान का नाम है'एक पेड़ मां के नाम' इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमने अब तक अलग-अलग स्थानों पर 1200 पेड़ पौधे लगाए हैं इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने कहा कि पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने,हवा की गुणवत्ता में सुधार,जलवायु सुधार,जल संरक्षण,मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं।इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है क्योंकि प्रदूषण चरम पर है।कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है।पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में बहुत योगदान देते हैं।हमें सभी को अधिक से अधिक संख्या में धरती पर वृक्षारोपण करना है।