अवैध कब्जा छुड़वाने की मांग को लेकर एक दम्पति आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़े
नदबई में नगर रोड स्थित आकाशीय पानी की टंकी पर एक दंपति महेश और रूपवती द्वारा जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन तीन घंटे तक चला। दंपति ने आरोप लगाया कि उनकी करीब एक बीघा जमीन पर हलैना निवासी दबंग राधेश्याम ने जबरन कब्जा कर लिया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वे आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दीपा यादव, वृताधिकारी पूनम भारगड़ और थानाधिकारी दौलत साहू मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार दीपा यादव ने समझाइश की और जिला कलेक्टर अमित यादव से वार्ता करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दंपति टंकी से नीचे उतरा। दंपति को तत्काल भरतपुर के लिए रवाना कर दिया गया, जहां जिला कलेक्टर अमित यादव से उनकी वार्ता करवाई जाएगी। दंपति जमीन पर जल्द कब्जा दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे थे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय