जलझूलनी एकादशी पर्व पर किया मंदिरों में भगवान का आकर्षण क्षृंगार
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ जी एवं खाटू श्याम जी महाराज के मंदिर में आज जल झूलनी परिवर्तनी एकादशी की पावन पर्व परम्परागत हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर जगन्नाथ जी महाराज और साक्षी गोपाल जी महाराज हारे के सहारे बाबा श्याम को आकर्षक नयनाभिराम झांकी के रूप में सजाया गया। मंदिर के महंत पूरण दास पंडित मदन मोहन शास्त्री पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि परिवर्तनीय एकादशी इसे जलझूलनी एकादशी कहते हैं इस दिन भगवान को डोल विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाता है । मान्यताओं के अनुसार आज के दिन ही माता लक्ष्मी ने भगवान विष्णु के वस्त्र धोए थे इसलिए से जलझूलनी एकादशी कहते हैं ।और आज के दिन ही भगवान नारायण के अवतार भगवान् वामन का नारायण के रूप में अवतार हुआ था। कस्बे में ग्यारस निकाली जाती है यह डोल प्रमुख बाजारों से नगर भ्रमण करती हुई प्राचीन कुंड स्थल पर पहुंच ती हैं जहां भगवान को स्नान आदि कराया गया स्नान करने के पश्चात भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। इसके उपरांत सैकड़ो भक्तों ने भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन किए गए । इस अवसर पर मंदिर महंत पूर्ण दास पंडित रोहित शर्मा पंडित मदन मोहन शास्त्री, गायत्री देवी, हरिओम गुप्ता महेंद्र प्रसाद तिवारी सहित अन्य क्षृद्वालु भक्त मौजूद थे।