कामां मे भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले 3 आरोपी 6 दिन बाद हुए गिरफ्तार
डीग जिले के कामां थाना इलाके में जुरहरा रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में 8 और 9 सितंबर की रात पार्क की दीवार कूदकर पार्क के अंदर आकर कुछ लोगो ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी और फरार हो गए यह घटना पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का पता लगने के बाद समाज के लोगों अंबेडकर पार्क और कोसी चौराहे पर जाम लगाया। इस दौरान प्रशासन ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया,
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 दिन बाद तीन आरोपियों सागर (19) निवासी फरीदाबाद हरियाणा, आकाश (22) निवासी कलावटा थाना कामां और तीसरा गौरव (20) निवासी सूरज बाग़ कॉलोनी थाना कामां को गिरफ्तार किया है। 6 दिन से समाज के लोग आरोपियों को पकड़ने के लिए धरना दे रहे थे।
डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि 9 सितंबर की देर रात को कामां थाना इलाके के जुरहरा रोड़ स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। उसी समय से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। इस मामले में कई टीमें बनाकर अलग-अलग काम किया। जिसमें पूरे कस्बे के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। अलग-अलग जांच कर सबूत इकट्ठे किए।पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों का उद्देश्य प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर समाज के सामंजस्य को ख़राब करना था। इसके अलावा किसी के बहकावे में आकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।।