राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी खबर
तखतगढ़ (बरकत खां)
राजस्थान_ E-KYC करवाने की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने दी तिथि बढ़ाने को जानकारी। कहा-'सर्वोच्च न्यायालय व भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में हो रही कवायद। योजना के तहत राजस्थान सभी लाभार्थियों को E- KYC करवाई जा रही। जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त थी। लगभग 75 लाख लाभार्थियों ने E-KYC नहीं करवाई, अब यह अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई। लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिशः जाकर E-KYC करवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा'