मुंडारा चामुंडा माता का मेला 17 सितम्बर को
मुंडारा (बरकत खां)
मंगलवार,17 सितम्बर,भादवा शुक्ल पक्ष चतुर्दर्शी (अनंत चतुर्दशी) को मुंडारा चामुंडा माता का वार्षिक मेला आयोजित होगा। श्री चामुंडा माताजी मंदिर मुंडारा प्रबंधन समिति अध्यक्ष व उपखण्ड अधिकारी बाली दिनेशकुमार विश्नोई ने बताया कि मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।भादवा शुक्ल पक्ष 14 (अनंत चतुर्दर्शी) को मुंडारा चामुंडा माता मंदिर के प्रथम पुजारी फुआजी देवासी का देवलोकगमन हो गया था।मंदिर परिसर के मुख्य गेट सामने समाधि दि गई थी। उस उपलक्ष में प्रति वर्ष अनंत चतुर्दशी को उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने को मेला का आयोजन किया जाता है। मंगलवार,17 सितम्बर को मुंडारा चामुंडा माता का मेला मंदिर परिसर में आयोजित होगा।मेला को लेकर पुजारी फुआजी देवासी की समाधि,चामुण्डा माता मंदिर व परिसर को आकर्षक रोशनी व पुष्पों से सजाया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष व तहसीलदार बाली जितेन्द्रसिंह चम्पावत ने बताया कि मेलार्थियों के लिये पेयजल,वाहन पार्किंग स्थल व चिकित्सालय परिसर में चिकित्सा व्यवस्था की गई है।पुलिस थाना सादड़ी व पुलिस चौकी लाटाड़ा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी। मेला में राजस्थान प्रांत के साथ अन्य प्रांतों से हजारों भक्त चामुण्डा माता मंदिर मुंडारा दर्शन करने व परिवार की खुशहाली की मंगलकामना करने शरीक होते है।
अध्यक्ष विश्नोई व उपाध्यक्ष चम्पावत ने बताया कि मंदिर परिसर में मेला अन्तर्गत व्यापारियों को दुकान निःशुल्क अस्थायी आवंटित की जाएगी।