दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज,अक्टूबर 2023 में हुआ था निकाह
बिठिया गांव में एक विवाहिता ने अपने पति, नलद , समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करते हैं

तखतगढ़ / बिठिया (बरकत खा)
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, नलद, समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सभी पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना तखतगढ़ के बिठिया, निवासी विवाहिता ने ससुराल वालों पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि 27 अक्टूबर 2023 मेरा निकाह (विवाह) नागौर जिले के कुचेडा में सहजाद खां, के साथ हुआ था। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ओर दहेज़ में 5 लाख रुपए व की मांग करने लगे , जब मांग पूरी नहीं हुई तो मारपीट करने लगे व घर से निकाल दिया । पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के वक्त परिवादित की मासी व मामाजी एवं रिश्तेदारों ने सोने का हार, सोने के कानों की बूटी जोड़ी 1 अंगूठी 1 व मादलिया 1 व घर गस्ती का सामान दिया हुआ था , निकाह के बाद 15 दिन मेरे से ससुराल वालों ने मेरे साथ व्यवहार ठीक रखा था , उसके बाद ही नलद , ससुराल के लोगों ने कम दहेज को लेकर ताना देते थे। ससुराल के लोग मुझे मारपीट शुरू दिया । इस बीच कई बार पंचायत हुई लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस विवाहिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पति सहजाद खां , ससूर अल्लादीन खां , नलद फरसान, बबलू खां , निवासी कुचेडा जिला नागौर खिलाफ मारपीट तथा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।






