जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस, नबी की शान में कलाम पढ़कर किया अकीदत का इजहार

मांगी अमन चेन की दुआ,शहर मे हुआ स्वागत

Sep 16, 2024 - 17:21
 0
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस, नबी की शान में कलाम पढ़कर किया अकीदत का इजहार

बारां (राजस्थान) हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अकीदत वह पूरे एतराम के साथ निकाला गया, अहले सुन्नत के नायब सदर शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि  मर्कजी तंजीम अहले सुन्नत के तत्वाधान में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बारां शहर काजी अब्दुल कय्यूम साहब अहले सुन्नत सदर मोहम्मद आबिद देशवाली ,अंजुमन सदर माजिद सलीम साहब ,जाकिर मंसूरी ,अशरफ देशवाली,शाहिद कुंडी ,सलाम कादरी, रईसउद्दीन शेख,आदि ने हरी झंडी दिखाकर मेला मेदान से रवाना  किया जो शहर के शॉपरियान दरवाजे से होता हुआ अंजुमन चौराहा ,धर्मादा चौराहे एवं प्रताप चौक से बड़ी सब्जी मंडी पहुंचा इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने नबी ए करीब हजरत मोहम्मद साहब की आमद पर नात-नज्म पढ़कर अपनी अकीदत का इजहार किया तत्पश्चात यहां देश में अमन और शांति की दुआ के साथ सलातो सलाम पढ़ा गया
मेला मेदान से रवाना हुए जुलूस में सबसे आगे मुस्लिम धर्मावलम्बी जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारकबाद और कॉम के झंडा लहराते हुए चल रहे थे जुलूस में पूर्व पार्षद अख़लाक़ अंसारी ,व्कफ बोर्ड सदर इरफान अंसारी ,.जोइ अलिफ अंसारी,इरफान अशरफी,पार्षद जाकिर मोहम्मद ,पार्षद शरीफ रंगरेज ,पार्षद अब्दुल अजीज ,सईद भाई डिस्क वाले ,इकबाल नेता ,कदीर मिर्जा,जफर इकबाल,मो. शफी,पूर्व पार्षद नियाज मोह.,हाफिज अय्यूब रिजवी,हाफिज इंसाफ,हाफिज इरफान,अनवर हाशमी,राहिल हाशमी,समीर राइन,अखलाक अंसारी,रईस फैजी ,रईसुद्दीन,आदि हज़ारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................