सामाजिक कुरूतियों से दूर हटकर अपने स्वर्गीय माता - पिता की स्मृति स्वरूप मरीजों के हितार्थ अस्पताल को भेंट की करीब आठ लाख रुपए की मशीन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन एवं भामाशाह अशोक डाटा ने अपने माता पिता की स्मृति स्वरूप सैटेलाइट अस्पताल को लगभग आठ लाख रुपए की लागत की एक अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन भेंट की। पीएमओ डॉक्टर नितिन शर्मा की प्रेरणा से अस्पताल में सेवा कार्य के लिए भामाशाहों द्वारा रूचि दिखाई जा रही है। इसी प्रेरणादायी स्तोत्र से पूर्व चेयरमैन अशोक डाटा एवं उनके पुत्रो नगरपरिषद के उपसभापति वरूण डाटा एवं अरूण डाटा ने मरीजों के हितार्थ अस्पताल प्रशासन को यह मशीन भेंट की। डॉक्टर नितिन शर्मा ने बताया कि यह एक अत्याधुनिक मशीन है जिससे खून में इन्फेक्शन, डब्ल्यूबीसी का स्तर, शरीर में खून की कमी, हीमोग्लोबिन लेवल, प्लेटलेट्स लेवल एवं रक्त के अन्य कम्पोनेन्ट की जांच एकदम सटीक हो पाएगी।
यह नवीनतम तकनीक पर आधारित एक मशीन है, जिससे अन्य मशीन की तुलना अधिक तेजी जी जांच होगी तथा कम समय में ज्यादा जांच कर एक दिन में पहले की तुलना में अधिक मरीजों को लाभान्वित किया जा सकता है। इधर उपसभापति वरूण डाटा ने हमारे संवाददाता को जानकारी लेने पर बताया कि उनके पिता अशोक डाटा ने समाजिक कुरूतियों से दूर हटकर अपने माता पिता स्व. रामवतार डाटा जी एवं स्व. कमला डाटा जी की स्मृति स्वरूप मरीजों के हितार्थ यह सेवा कार्य किया है। अक्सर लोग अपने पूर्वजों की याद में मृत्यु भोज अथवा भंडारा इत्यादि करते हैं लेकिन उन्होंने पूर्वजों की स्मृति स्वरूप अस्पताल में मरीजों के सेवार्थ कुछ करने का निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए काम आने वाली नवीनतम तकनीक आधारित यह अतिआवश्यक मशीन भेंट की। इस अवसर पर डॉ. पंकज गोयल, लैब स्टॉफ सहित मशीन कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।