भूतपूर्व सैनिक के परिवार को प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Aug 1, 2024 - 19:13
 0
भूतपूर्व सैनिक के परिवार को प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

तिजारा (मुकेश कुमार)  पूर्व सैनिक की जमीन का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर एवं परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक सिस्ट मंडल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में बताया गया है कि शीश राम पुत्र बंसी राम जाति गुर्जर निवासी शिव खेड़ा तहसील थाना किशनगढ़ बास जिला खैरतल तिजारा ने ज्ञापन में कहा कि 20 वर्षों से देश की सेवा एवं देश के सुरक्षा के लिए नौकरी की थी मेरे दादाजी जहरिया पुत्र छीतर ने सन 1989 में तिजारा कस्बे में दो विकास 17 बिस्वा जमीन बलराम पुत्र धर्म सिंह निवासी डिंगली से जारी इकरा नाम खरीदी थी जिसका एक सिविल वार्ड सिविल कोर्ट किशनगढ़ बास में सन 1989 में दायर किया था जो कि सिविल वार्ड जहरिया बनाम बलराम वादी के पक्ष में 22 नवंबर 2000 को डिग्री हो गया था उसके बाद इस डिग्री के विरुद्ध बलराम न संख्या 2 तो किशनगढ़ बास न्यायालय में डायल की जो 28 जनवरी 2008 को बलराम की अपील खारिज करते हुए निर्णय कर दी गई।

उसके बाद जहरिया पक्ष में सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ खंड किशनगढ़ बास के द्वारा 4,11 ,2009 को बैनामा रजिस्ट्री न्यायालय के आदेश से नजदीक कर दिया गया के वहां तस्वीर कराया गया तथा रग खसरा नंबर 1505 1512 15006 पर खरीददार जहरिया को उसी दिन वास्तविक रूप से कब्जा दे दिया गया उसी दिन से हम रग पर शांतिपुर काबिज है कास्ट करने चले आ रहे हैं मेरे दादाजी का देहांत 25 दिसंबर 2014 को हो गया उसके वारिशन बंसी राम दाताराम करनैल सिंह चिड़िया कौशल्या उत्तरण के नाम से विरासत का इंतकाल दर्ज हो गया के वारिशन शांतिपूर्व कब काबिज होकर कास्ट कर रहे हैं सवा महीने पहले जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में भयंकर झगड़ा हो गया था दोनों पक्षों ने कियारा थाने में घटना के रिपोर्ट दर्ज कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाए। ज्ञापन के दौरान शीशराम नारायण कसाना रामजीलाल लक्ष्मण सांवलाराम संजय चावड़ा लाल सिंह ईश्वर चित्र दयाराम सुभाष मौजूद रहे 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................