कजारिया सेरेमिक्स ने मालुताना में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Sep 19, 2024 - 17:07
 0
कजारिया सेरेमिक्स ने मालुताना में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

थानागाजी (गोपेश शर्मा) कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मालूताना में बुधवार को डॉ. कजारिया सिरामिक लिमिटेड एवम  निम्स  अस्पताल के सहयोग से  चिकित्सा, परामर्श, शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण का आयोजन  किया गया,स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान एवं उपसरपंच महेश गुर्जर की  मौजूदगी में अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया गया। शिविर के आयोजन में निम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं डॉ. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह एवं कजारिया सिरामिक लिमिटेड  से पीसी चौहान,जयवीर सिंह धामी,  गिरीश गोयल द्वारा   विधिवत उदघाटन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाए प्रदान की, शिविर के दौरान ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई।जिनमे बालरोग विशेषज्ञ, हड्‌डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेष चरम रोग विशेषज्ञ, सामान्य उपचार विशेषज्ञों कि टीम मौजूद रही।जिसमे जरनल मेडिसन रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत लमोरिया, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ कल्प शाह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मानस गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पहल पंचोरी, कैम्प प्रभारी विष्णु कुमार नीरज जाटावत, नासिर अंसारी बल्ड लैब टेक्नीशियन विकाश कुमार शर्मा,  महेंद्र दोत्तानिया से एवम नर्सिंग स्टाफ आदि ने सेवाएं दी।
शिविर का उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्र के के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। शिविर में सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए। थानागाजी क्षेत्र के अंदर हर वर्ष समय-समय पर ग्रामीणों की सुविधा के अनुसार कजारिया सेरेमिक्स कंपनी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते हैं,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................