लूपिन ह्यूमन वेलफेयर फाउण्डेशन के सानिध्य में अटल सेवा केंद्र राजपुर छोटा में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
रैणी उपखंड क्षेत्र के अटल सेवा केंद्र राजपुर छोटा में लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन अलवर और राजस्थान सरकार के साझा प्रयास से अलवर जिले मे गेरसंचारी बीमारियो के रोकथान अथवा सुधार के लिए सांझा कार्यकर्म चलाया जा रहा है,इसके तहत मंगलवार को लूपिन फाउंडेशन के सानिध्य में अटल सेवा केंद्र राजपुर छोटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी रवि दाधीच ने बताया की कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल मेडीकल वैन के माध्यम से प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्धारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में 55 मरीजो की जांच जैसे बीपी,शुगर, स्पाइरोमीटर,सीबीसी एक्सरे आदि की जांच कर इलाज किया गया।इसमें अधिकतर मरीज सांस,मधुमेह व हृदय रोग के थे साथ ही स्पेशल सेवाओं के लिए इस शिविर में डाक्टर रमेश यादव, शिविर आयोजन टीम लूपिन टीम कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु पालीवाल,DEO राकेश गुर्जर,एएनएम कोमल,एएनएम प्रियंका,आसाराम,मुकेश आदि स्टाफ मौजूद रहा। मिडिया को यह जानकारी महेंद्र मीणा द्वारा दी गई।