राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश का अंतिम अवसर
भरतपुर, 24 सितम्बर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भरतपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा में इंजीनियरिंग ब्रांच प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष इंजीनियरिंग (पार्श्व सीधे प्रवेश) एवं नॉन इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष शाखाओं की रिक्त रहे स्थानों पर संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रवेश से सम्बंधित योग्यता प्रथम वर्ष में इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग में दसवी पास एवं इंजीनियरिंग पार्श्व प्रवेश में बारहवीं पीसीएम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सीधे प्रवेश 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए व्यक्तिगत काउंसलिंग हेतु प्रार्थिया स्वयं को, सभी आवश्यक मूल दस्तावेज दसवीं, बारहवीं उत्तीर्ण की मूल अंकतालिका, राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र मय शुल्क की प्रथम किश्त लेकर संस्थान में उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि रिक्त स्थानों में प्रवेश सम्बंधी आवेदन फॉर्म, पूर्ण विवरण एवं कार्यक्रम की सूचना हेतु संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय