साठ वर्ष पुराने श्मशान घाट तोड़ने के विरोध में स्थानीय लोगों ने निकाली रैली :जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अलवर शहर के बुद्ध विहार वार्ड नंबर एक में साठ वर्ष पुराने श्मशान घाट तोड़ने के विरोध में स्थानीय लोगों ने निकाली रैली प्रशासन और पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के बुद्ध विहार के वार्ड नंबर एक में बने हुए श्मशान घाट को तोड़ने के विरोध में वहां के नागरिकों द्वारा विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर नागरिकों ने पुलिस प्रशासन, यूआईटी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एक सौ पचास वर्ष पुराने श्मशान घाट को तोड़ने का विरोध जताते हुए श्मशान घाट को बहाल करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर सैंकड़ों महिला, पुरूष मौजूद थे।
150 साल पुराना श्मशान होने का दावा- यहां पार्षद दुर्गा सिंह व निवासी राम किशोर ने बताया कि यह श्मशान घाट करीब 150 साल पुराना है। बगल में सेना की जमीन भी है। सेना ने भी कुछ जमीन श्मशान घाट के लिए छोड़ दी थी। अब यूआईटी श्मशान की जमीन को बेचना चाहती है। जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन मानस में गुस्सा है। सरकार व प्रशासन ने नहीं सुनी तो जनता रोड पर आ जाएगी।
- अनिल गुप्ता